अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर जड़ा ताला

ढाई घण्टे बाद उपकेंद्र का ताला खुलवाकर आपूर्ति हुई बहाल

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

रानीपुर,मऊ । रानीपुर विद्युत उपकेंद्र के चार फीडरों पूर्वी, उतरी,पश्चिमी,दक्षिणी फिडर से 70 गावो की विधुत आपूर्ति की जाती है।शनिवार को दक्षिणी और पश्चिमी फीडर में लगातार कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज,ट्रिपिंग की समस्या से परेशान लोग उपकेंद्र पर सैकड़ो की संख्या में पहुचे और एसएसओ को बाहर कर उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया और उपकेंद्र परिसर में स्थित हनुनाम मंदिर में धरने में बैठ गए।ग्रामीणों का आरोप था की लगातार कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती,लो वोल्टेज,ट्रिपिंग की इस भीषण गर्मी उमस से लोगो का हाल बेहाल है बिलजी कटौती के कारण लोग रातो को चैन की नीद सो नही पा रहे,लो नलकूप आदि नही चलने के कारण धान की फसल सुख रही है जिससे लोग परेशान है।ढाई घण्टे बाद उपकेंद्र पर पहुचे अवर अभियंता पवन तिवारी ने धरने पर बैठे लोगों को समझाबुझाकर समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया । तब जाकर ढाई घण्टे बाद उपकेंद्र का ताला खुलवाकर आपूर्ति शुरू करवाया।सूचना पाकर मौके पर रानीपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुच गई।पंकज सिंह,गुडडू सिंह,योगेन्द्र सिंह, यशवंत,मनीष सिंह, सूरज,भोलू,अनुज प्रवीण आदि आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार