अब डाकघर बेचेंगे मोबाइल
सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। इस तारतम्य में हिमाचल प्रदेश डाक सर्किल राज्य में डिजिटल इंडिया के संदेश के प्रसार के लिए सभी जिला मुख्यालयों में अपने मुख्य डाकघरों में मोबाइल फोन की बिक्री करेगा।
भारतीय डाक व बीएसएनएल ने नोएडा की कंपनी पैंटेल टेक्नोलॉजी के साथ पेंटा भारत फोन पीएफ 301 डाकघरों के जरिए बेचने के लिए करार किया है।
हिमाचल प्रदेश सर्किल के मुख्य महाडाकपाल मेजर जनरल एके शोरी ने कहा कि कंपनी की चार दक्षिणी राज्यों में पायलट परियोजना काफी सफल रही है और एक साल से कम की अवधि में 70,000 से अधिक फोन बेचे गए हैं। (एजेंसियां)
फेसबुक पेज
अन्य समाचार