यूपी के समान बिहार शिक्षकों को भी दिया जाय अधिकार व हक :TSUNSS संघ
शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन
अधिकार प्राप्ति तक जारी रहेगा संघर्ष:-संघ
आरटीई एनसीटीई एनईपी के मापदंडों को पूरा करने वाले शिक्षकों बिहार सरकार को दे पूर्ण अधिकार
मऊ।कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धबोलिया के प्रांगण में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले प्रखण्ड में पदस्थापित नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान में टीईटी शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज राय के द्वारा किया गया एवं संचालन प्रखण्ड सचिव बबलू कांत झा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मण्डल, जिला प्रवक्ता धनन्जय झा, जिला महासचिव रंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष राशिद अनवर, जिला सचिव राजीव पासवान, कुशेश्वरस्थान के अध्यक्ष संजय साह आदि उपस्थित रहे। उपस्थित वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन से विद्यालयो के शैक्षणिक व्यवस्था में उत्तरोत्तर विकास हुआ है तथा विद्यालय की शैक्षणिक चमक लौटी है। सरकार से भी हम मांग करते है कि वे एनसीटीई, आरटीई एवं नई शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को पूरा करने वाले टीईटी शिक्षकों को उनका बाजिब हक दे। सभी वक्ताओं ने संघ की एकजुटता, अखंडता, और आगामी की रणनीतियों पर चर्चा की। मौके पर उपस्थित सभी नवचयनित शिक्षकों को संघ की ओर से पुष्पहार, स्मृति चिह्न के द्वारा सम्मानित किया गया तथा आश्वस्त किया गया कि शिक्षकों की सभी प्रकार की लड़ाई संघ की लड़ाई है तथा अंतिम अधिकार प्राप्ति तक संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर फुलेश्वर कुमार यादव , सोनू साह, अमरकांत पोद्दार, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव ,उपदेश कुमार, अनीता कुमारी,नीलम कुमारी, मोनिका रानी, हीरा भारती ,शिव कुमार जी, दीपेन्द्र नारायण प्रसाद, दुर्गेश कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।