अब 12-14 वर्ष के बच्चों को लगेगा कोविड 19 वैक्सीन

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ा एलान किया गया है। दरअसल, अब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसका एलान किया है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। 60+ सभी बुजुर्गों को लगेगी प्रीकाशन डोज स्वास्थ्य मंत्री ने प्रीकाशन डोज को लेकर भी बड़ा एलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब 16 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को प्रीकाशन डोज दी जाएगी।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार