भारत ने फ्रांस के बाद स्पेन में हॉकी टेस्ट श्रृंखला जीती

टेरासा। सरदार सिंह की अगुआई वाली भारतीय हॉकी टीम ने अपने यूरोप दौरे का शानदार समापन करते हुए स्पेन को आखिरी मैच में 4-2 से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला आज 2-1 से जीत ली।

फारवर्ड रमनदीप सिंह ने एक मिनट में दो (50वां और 51वां मिनट) गोल किए जबकि ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह (24वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (45वें मिनट) ने भी गोल दागे। स्पेन के लिए रिकाडरे सेंटाना (25वें मिनट) और जेवियर लियोनार्ट (49वें मिनट) ने गोल किए।

पहला क्वार्टर काफी आक्रामक रहा और दोनों टीमें एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश में थी। स्पेन को शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन पीआर श्रीजेश ने उस पर गोल नहीं होने दिया।

दूसरे क्वार्टर में रूपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। स्पेन की टीम ने अगले ही मिनट बराबरी की जब सेंटाना ने गोल दागा। दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर 1-1 था।

तीसरे क्वार्टर में श्रीजेश ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल बचाया। आखिरी कुछ मिनटों में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर का शॉट बाहर चला गया।

भारत के लिए दूसरा गोल आकाशदीप ने किया। स्पेन ने 49वें मिनट में जेवियर के गोल के दम पर बराबरी की। इसके बाद रमनदीप ने एक मिनट में दो गोल करके भारत को 4-2 की विजयी बढ़त दिला दी। (भाषा)


फेसबुक पेज

अन्य समाचार