देखिये वीडियो : मुफ्तखोर कोतवाल को विधायक पुत्री ने सरेआम लगाई फटकार

कासगंज में वर्दी का धौंस दिखाकर रेहड़ी वालों से फ्री में सामान लेना एक पुलिस अफसर को महंगा पड़ गया। शनिवार को लोकल एमएलए की बेटी ने ऐसा कर रहे एसआई की जमकर क्लास ली। एमएलए की बेटी ने न सिर्फ एसआई को सुधरने की नसीहत दी, बल्कि फलवाले का पूरा पेमेंट भी दिलवाया। किसी ने इस वाकये का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो चुका है।

कासगंज के पटियाली कोतवाली का एसआई सुशील कुमार एक फल बेचने वाले से रोज दो किलो सेव और बाकी चीजें लेकर जाता था। फलवाला जब एसआई से पैसे मांगता तो एसआई उसे धमकी देता। एसआई की इस हरकत का पता चलने पर स्थानीय महिला विधायक नजीबा खान की बेटी नाशी खान खुद फलवाले के पास गईं और वहीं पर उस एसआई की जमकर खबर ली। इतना ही नहीं, नाशी ने एसआई को मजबूर कर दिया कि वह फलवाले के पूरे पैसे दे। बीच सड़क पर हुई इस घटना को देखकर लोगों और रेहड़ी वालों ने एमएलए की बेटी के इस कदम की जमकर तारीफ की। नाशी के लिए लोगों ने खूब तालियां भी बजाईं।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार