भाजपा के राज में जहां देखो वहीं भ्रष्‍टाचार: राहुल गांधी

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को अमरसिंहवाला पहुंचे। राहुल ने भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा आज जहां भी देखिए भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। दिल्ली की वही स्थिति है और राजस्थान में भी मां-बेटे ने वही हाल किया है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सोचते है कि वह देश की जनता से उपर उठ गए हैं।

शुरुआत करते हुए कहा कि यहां की राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है जिसमें उन्होंने ना खाऊंगा और न खाने दूंगा की बात कही थी। राहुल ने कहा कि राज्य सरकार ने अलग-अलग तरीके से इसे खा रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि पीएम मोदी ने यह कभी नहीं कहा था कि वह कुछ नहीं कहेंगे।

राहुल गांधी ने आज यहां पर कोतवाली और हनुमानगढ़ में अपनी पदयात्रा शुरू की। इसी दौरान उन्होंने भूमि बिल पर अपनी राय लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर एक इंच भी सरकार को आगे नहीं बढ़ने देंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी की जमीन सरकार लेगी तो केवल उस व्यक्ति की इजाजत से ही वह ऐसा कर पाएगी। राहुल का कहना था कि आज गरीब को जरूरत है साथ की, जिसके लिए कांग्रेस हर वक्त तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे देश में कांग्रेस गरीबों के साथ है और उनके हक के लिए लड़ती रहेगी। इस पदयात्रा में उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट भी शामिल हैं। उनकी यह पदयात्रा ग्राम सुरावाली तक होगी।

यहां राहुल गांधी गांववासियों और प्रदेशभर से आए हुए प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद पदयात्रा ग्राम अमरसिंहवाला पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान गांधी के साथ कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

अगले दिन 17 जुलाई को सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में वरिष्ठ कांग्रेसियों के अलावा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों और आगामी निकाय चुनाव से संबंधित शहरों के नगर कांग्रेस अध्यक्षों के इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। फिर शाम को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भीमराव अंबेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार