हरदासपुर के होनहार ने मुम्बई मे मचाई धूम
मऊ जनपद के घोसी तहसील के हरदासपुर एक युवक ने अपने अभिनय से मुम्बई में मचाई धूम
ऋषि राय संवाददाता
घोसी(मऊ)। यूं तो परेशानियां एवं तरह तरह की दिक्कतें हर किसी के जीवन में आती है किन्तु जो लोग हौसला रखते है वे बाजी मार जाते है इन पंक्तियो को चरितार्थ करते हुए मऊ जनपद के एक छोटे से गांव हरदासपुर के एक होनहार ने आज मायानगरी मुम्बई में अपनी जगह बनाई है। कुछ ऐसा ही मऊ जिले के हरदासपुर गांव निवासी अब्दूल वहाब के साथ भी हुआ और आगे हो भी रहा है। एक मामूली गांव का रहने वाला युवक वहाब आज मुम्बई में एक कपड़े की दुकान से जिन्दगी का सफर तय करता हुआ सिरीयल और फिल्म तक में काम करके बुलन्दी पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। अब्दुल वहाब सिद्दीकी ने फास्ट इंडिया न्यूज संवाददाता से दूरभाष पर हुई बातचीत में कहा कि हाल में ही उन्होनें स्टार प्लस पर ‘दीया बाती ‘ और ‘सब टीवी पर मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘में रोल किया। अब्दुल वहाब ने आगे बताया कि उनकी एक फिल्म ‘किसान कर्ज में‘ की शूटिग पूरी हो गयी है और वह अगले महीने में रिलीज होगी। तहसील मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित हरदासपुर निवासी अब्दुल वहाब सिद्दीकी ने मशहूर टीवी शो एवं फिल्मों में काम कर जिले का मान पूरे देश में रौशन किया है।जीवन के संघर्षो से जूझने और अपनी जिम्मेदारियों के साथ शौक पूरा करने के लिए मुम्बई का रास्ता पकड़ा। काफी मुश्किलों से जूझने के बाद एक कपड़े की दुकान में छोटी सी नौकरी मिली। अभिनय का शौक था तो नौकरी से थोड़ा समय निकाल कर अभ्यास कर लिया करता था। पिता का साया सिर से उठ जाने के कारण परिवार की जिम्मेदारी आ गई तो इस शौक को छोड़ना पड़ा लेकिन हिम्मत नही हारी। परिवार में मां चार बहनों और एक छोटा भाई, जिसमें तीन बहनों की शादी करा दी। जिम्मेदरी थोड़ी कम हुई और छोटी सी नौकरी में भी आमदनी बढ़ने लगी तो शौक को पूरा करने की तरफ ध्यान दिया। एकिटंग की ट्रेनिंग के लिए स्कूल ज्वाइन किया और घर में भी काफी अभ्यास करता रहा। लम्बे संघर्षो और कड़ी मेहनत के बाद छोटे छोटे रोल मिलने लगे। पहला आफर तारक मेहता उल्टा चश्मा में ऐपिसोड नंबर 999 में छोटा रोल मिला दूरी बार एपिसोड नबंर 1346 में भी छोटा रोल मिला। बड़े आफर के रुप में पहली सफलता मुझे सावधान इंडिया के रुप में मिली। इस शो में मेरा किरदार दमदार था इससे मुझे काफी पहचान भी मिल गयी।