स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ ।अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व में जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता रहा है उसी प्रकार से परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। शहर के प्रमुख स्थानो पर झंडा फहराते समय सेल्फी लेकर विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा की नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शाहिद स्थलों सहित प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी समय से पहले करा लेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया जाने वाले तथा विभिन्न कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स भी संरक्षित करते हुए विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तथा झंडा फहराने से पहले झंडा को भली भांति देख ले कि किसी भी प्रकार की झंडे में कोई कमी तो नहीं रह गई है इस बात का विशेष ध्यान देने के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक समस्त कार्यालयो पर प्रकाश एवं साज सज्जा अवश्य सभी अधिकारी कराएंगे। नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त शिक्षण संस्थानों में हर घर तिरंगा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराए जाएंगे। परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी ने प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देश के क्रम में बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर प्रत्येक नागरिक प्रतिभा करेंगे। उन्होंने बताया कि झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए, इसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपने आवास तथा सरकारी कार्यालयो में झंडा सम्मान के साथ झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना होगा। उन्होंने बताया कि हर घर पर झंडा विधिवत तरीके से लगाएंगे। किसी भी दशा में झण्डा आधा झुका, फटा या कटा झंडा नहीं लगाना होगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के रूप में स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अरशद जमाल, मुख्य कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज देव भास्कर तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार