आकांक्षा समिति के सदस्यों ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में छात्राओं एवं अभिभावक संग किया संवाद व्यवस्था का जायजा लिया

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ ।कोपागंज में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय पर रविवार को दोपहर आकांक्षा समिति की महिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया जहाँ छात्राओं ने अपने हाथ से बने बुके भेंट कर सभी का स्वागत किया।वही छात्राओं एवं उनके अभिभावको से सीधे संवाद कर पढ़ाई सहित सभी मुद्दों पर बात किया।वही कुछ कमियों पर बात कर उसे सुधारने की बात कही।
जिला स्तर पर आकांक्षा समिति का गठन अधिकारियों की पत्नियों ने किया है जिसका उद्देश्य बच्चो की शिक्षा सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने को लेकर है।जिसमे जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की पत्नी प्रीति मिश्रा अध्यक्ष हैं साथ मे एडीएम की पत्नी अंजली सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट की पत्नी किरण सिंह, बीएसए की पत्नी दिशा उपाध्याय, तथा पीडी की पत्नी संगीता त्रिपाठी के अलावा अन्य अधिकारियों की पत्निया भी शामिल हैं।जिलाधिकारी की पत्नी ने कस्तूरबा विद्यालय पहुंच वहां बच्चो से संवाद किया। वही बच्चो को स्कूल न आने या अभिभावको द्वारा न भेजे जाने या अन्य कोई समस्या पर बात किया। उन्होंने अभिभावको से कहा कि बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजें जिससे उनका बौद्धिक विकास के साथ ही वे सामाजिक अच्छाई बुराई के बारे में जाने और आगे चलकर अपना भविष्य निर्माण कर सकें।वही बच्चो से कहा कि आप देश के निर्माता हैं आप प्रतिदिन स्कूल आएंगे तो आपका ज्ञान बढ़ेगा समाज और देश मे क्या हो रहा है उसकी जानकारी आप जानेंगे।अगर पढ़ाई नही करेंगे तो न तो नौकरी मिलेगी और न तो आप कुछ कर पाएंगे कस्तूरबा विद्यालय में इस माह में कुल 11 बच्चियों का जन्मदिन था।अधिकारियों की पत्नियों ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया और गिफ्ट देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।बच्चे अधिकारियों की पत्नियों से जन्मदिन मनाने और गिफ्ट पाकर खुशी से झुम उठे।उन्होंने कंपोजिट विद्यालय कोपागंज में पहुंच बच्चो एवं अभिभावक से बात कर बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजने को लेकर अपील किया।इस अवसर पर बीएसए संतोष उपाध्याय,जिला समन्वयक अनिल चौरसिया,खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,एसआरजी अरबिंद पांडेय सहित विद्यालय के बच्चे और अभिभावक मौजूद थे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार