जिलाधिकारी ने 100 दिव्यांगो को वितरित किया मोटराइज्ड ट्राई साइकिल।

सांसद निधि के माध्यम से दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराई गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कम्युनिटी हाल परिसर से 100 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया। ये मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल सांसद अतुल राय के प्रस्ताव पर सांसद निधि के माध्यम से उपलब्ध कराई गई थी। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने सांसद, सांसद प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी तथा दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को दिव्यांग जनों हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने हेतु किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर उनको मिलने वाली सहूलियतें, लंबी दूरी को आसान बनाने तथा समय की बचत करने में सहायक बताते हुए समस्त दिव्यांग जनों से अपनी प्रतिभा के अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सके।उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत समूहो के तहत रोजगार के अवसर पैदा करने को कहा। साथ ही दिव्यांग जनों को जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने दिव्यांगजनों से उनके अंदर छिपी ताकत को पहचान कर जीवन में आत्मनिर्भर होते हुए आगे बढ़ाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित मीडिया कर्मियों का धन्यवाद करते हुए दिव्यांग जनों हेतु शासन द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा उन्हें इसका लाभ दिलाने हेतु कार्य करने की भी अपील की तथा दिव्यांग जनों के मोटिवेशन हेतु विशेष प्रयास करने को भी कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने भी प्रशांत नागर ने भी समस्त दिव्यांग जनों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य का निर्धारण कर जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रयास करने को कहा को कहा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, परियोजना निदेशक बाबूराम त्रिपाठी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित लोग तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार