जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में हुई बैठक।

जिलाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनपद के ट्रांसजेंडर समूह की महिलाओं को प्रतिभाग करने हेतु की अपील

फास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार साहू ने बताया कि योग के जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से दिनांक 15 जून 2024 से 21 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस योग सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 15 जून 2024 को प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। 16 जून को रंगोली प्रतियोगिता एवं योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबंधन विषय पर सेमिनार/गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 17 जून को जीवन शैली जन समस्याओं में योग का महत्व के विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा। 18 जून को निबंध लेखन प्रतियोगिता, आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 19 जून को आशु भाषण एवं ड्राइंग प्रतियोगिता तथा 20 जून को योगासन प्रदर्शन प्रतियोगिता निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास एवं 21 जून को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे के मध्य डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम बलिया मोड़ मऊ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर समूह की महिलाओं से 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग करने की अपील की। जिलाधिकारी का पूरा प्रयास है कि समाज में अपेक्षित ट्रांसजेंडर लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि हो सके। इसके अलावा उन्होंने जनपदवासियों से भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उनको सौंप गए दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को योग दिवस पर ट्रांसजेंडर समूह की महिलाओं को आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को योग दिवस में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार