युवा धमार्थ समिति ने बड़े हर्ष के साथ मनाया हिन्दू नव वर्ष
घोसी (मऊ)। स्थानीय नगर घोसी में भारतीय हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर नगर के युवा धमार्थ समिति के तत्वाधान में नगर के मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल से संरक्षक युवा धमार्थ समिति रामायणी विनय दास भक्त माली के संरक्षण में घोसी युवाओ द्वारा एक पदयात्रा निकली। जो जूनियर हाईस्कूल मझवारा मोड़ से चलकर भारत माता की जय गौ माता की जय वन्दे मातरम् जैसे नारो से नभमण्डल को गुंजायमान करते हुए मधुबन मोड़ घोसी तक गयी तथा वहां से पुनः उसी रास्ते जूनियर हाईस्कूल मझवारा मोड़ पर लौटकर समाप्त हुई । पदयात्रा की समाप्ति के बाद धमार्थ सेवा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें देशभक्ति गीतो तथा लोकगीतों पर युवा थिरके । साथ ही वहां आये हुए क्षेत्रीय श्रोताओं ने इस कार्यक्रम का खुब आनन्द उठाया। इस कार्यक्रम में जहां एक तरफ गायक बलवन्त सिंह ,राजीव चैबे, प्रदीप पाण्डेय एवं अंकित पाण्डेय ने अपने गीतो के माध्यम से समा बाधा तो वही कार्यक्रम के संचालनकर्ता संस्कार भारती के प्रमोद राय ने अपने जुमलों से लोगो को लुभाया। उन्होनें अपने गीतों से श्रोताओं को काफी लुभाया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य सर्वोदय इण्टर कालेज घोसी महाप्रसाद सिंह तथा इस कार्यक्रम के संयोजक विशाल सिंह अध्यक्ष युवा धमार्थ समिति रहें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सिंह,विवेक पाण्डेय, गुडलक उपाध्याय, विवेक चैहान, रूद्र प्रताप सिंह, सुबोध मिश्रा, अभय दूबे, शैलेश प्रजापति, नरेन्द्र पाण्डेय, धन्जन्य ,पंकल, आशीष चैहान आदि सहित सैकेड़ो युवा मौजूद रहे