महिन्द्रा की शानदार बाइक मोजो,कीमत1.58 लाख

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपने टू व्हीलर्स में एक और शानदार बाइक एड करते हुए भारत में इसे लॉन्च कर दिया है। महिन्द्रा ने अपनी इस नई बाइक को मोजो बाइक के नाम से लॉन्च किया है। साथ ही महिन्द्रा अपनी इस नई बाइक मोजो की प्री बुकिंग कल से शुरू कर देगी।

यह बाइक डबल ओवर हैड कैमशाफ्ट के साथ एक नए डवलप्ड इंजन, लॉ फ्रिक्शन पिस्टन एंड रिंग्स, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इग्निशन, इरिडियम स्पार्क प्लग, रिजोनेटर फिटेड इनटेक सिस्टम व टि्वन एक्जास्ट्स से इç`प्ड है। इस बाइक में 294.7 सीसी का लिकि्वड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। साथ कंपनी ने नई बाइक मोजो में हाई टोर्शनल रिजिडिटी के साथ टि्वन ट्यूब फ्रेम, रिजिड ट्रिपल क्लैम्प माउंटिंग के साथ इनवर्टेड फ्रंट फॉर्क, सेपरेटर फ्लोटिंग पिस्टन के साथ हाई प्रेशर गैस चार्ज्ड ऑफसेट रियर मोनो शोक्स जैसे फीचर्स भी जोडें हैं। महिंद्रा मोजो की कीमत एक लाख 58 हजार रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार