स्वस्थ लोकतंत्र का आधार है मतदानः डॉ संजय सिंह

सीडीओ ने गाजीपुर तिराहे पर मतदाता रैली को दिखाई झंडी

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। मतदान प्रत्येक नागरिक का आधार है। अधिकाधिक मतदान कर ही बेहतर शासन की स्थापना की जा सकती है। मतदान स्वस्थ लोकतंत्र का आधार होता है। आगामी एक जून को अंतिम चरण के मतदान में सबको बढ़चढ़ कर अपने मत का प्रयोग करना होगा। निदेशक शारदा नारायण ग्रुप ऑफ हास्पिटल्स, डॉ संजय सिंह ने यह उदगार गाजीपुर तिराहे पर मतदाता जागरुकता रैली के अवसर पर कही। रैली को झंडी दिखाते हुए सीडीओ प्रशांत नागर ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों को अधिकाधिक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए रैली, संगोष्ठी सहित अनेक माध्यमों से जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इस दिशा में सभी शिक्षण संस्थान, समाजसेवी संस्थान सहित अन्य माध्यमों से मतदान को प्रेरित किया जा रहा है।

मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व का उत्सव के साथ मनाते हुए आसपास के लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन एवं शारदा नारायण नर्सिंग कालेज एंड पैरामेडिकल साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में गाजीपुर तिराहा से फातिमा चौराहा, भीटी एवं बलिया मोड़ पर मतदाता जागरुकता रैली निकालकर जनमानस को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। नर्सिंग कालेज प्राचार्य ए मंजू, यातायात निरीक्षक श्याम सुंदर पांडेय, पुरुषार्थ सिंह ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार