आमजन तक गुणात्मक चिकित्सा पहुंचाना ही ध्येयः डॉ संजय सिंह

टिसौरी में शारदा नारायण ने लगाया मेगा कैंप, 468 का हुआ उपचार

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊः हर गरीब जनमानस तक आधुनिक चिकित्सा की पहुंच को आसान बनाने का ध्येय लेकर शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा निरंतर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के द्वारा हृदय रोग, न्यूरो, आर्थो, सर्जरी सहित जनरल मेडिसीन की सुविधा से ग्रामीण गरीबों का गुणात्मक उपचार किया जा रहा है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से इस योजना से अनभिज्ञ लोगों को जागरुक करने के साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। डॉ संजय सिंह ने यह उदगार व्यक्त किया। रविवार को टिसौरी ग्राम सभा में शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य, शिक्षाविद जितेंद्रनाथ पांडेय, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह, एसएनएच के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान आर्थोसर्जन डॉ राहुल कुमार, न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश सिंह, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ नवीन, डॉ राजीव ने 468 लोगों की जांच कर उपचार किया। शिविर में सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। संचालन पुरुषार्थ सिंह ने किया।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार