व्यय प्रेक्षक ने किया कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी रूम का निरीक्षण

शिकायतों के तत्काल निस्तारण तथा पेड न्यूज़ पर सतर्क नजर रखने के दिए निर्देश

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री शिवकुमार सालुंखे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान अब तक प्राप्त शिकायतों के निस्तारण तथा सी विजील एप पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को दूरभाष एवं सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के तत्काल निस्तारण करने को कहा। इस दौरान उन्होंने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) के कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक चैनलों पर सतत नजर रखने के निर्देश ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को दिए। विशेष कर प्रिंट एवं सोशल तथा इलेक्ट्रानिक चैनलों पर प्रत्याशियों के प्रचार कार्यों एवं पेड न्यूज पर सतर्क नजर रखने को कहा, जिससे प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च की सतत निगरानी की जा सके तथा प्रत्याशियों के लिए आयोग द्वारा निर्धारित खर्चे में व्यय को जोड़ा जा सके।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार