नोडल अधिकारियों, उड़न दस्ता एवं निगरानी टीमों के साथ व्यय प्रेक्षक ने की बैठक

उम्मीदवारों के खर्चो पर रखें कड़ी नजर,लापरवाही पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

साक्ष्यों सहित अभिलेखों को रखें दुरुस्त, निर्धारित समय में आयोग को प्रेषित करें सूचनाएं

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत लोकसभा क्षेत्र घोसी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री शिवकुमार सालुंखे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित नोडल अधिकारियों, समस्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक महोदय ने सभी का स्वागत करते हुए आगे अच्छा काम करने की उम्मीद की। उन्होंने समस्त उड़न दस्ता टीमों एवं निगरानी टीमों को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के दृष्टिगत सक्रिय हो जाने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने लोकसभा हेतु आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा 95 लाख को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों द्वारा पाई पाई के खर्चे का हिसाब रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्याशियों के व्यय को ठीक ढंग से मॉनिटरिंग करने तथा साक्ष्य के साथ समस्त अभिलेखों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मतदान के तीन-चार दिन पूर्व प्रत्याशियों द्वारा अधिकतम खर्च करने के दृष्टिगत उन्होंने विशेष सक्रियता बढ़ाने को कहा। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को समस्त नोडल अधिकारियों एवं फील्ड में कार्यरत समस्त टीमों का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने को कहा, जिससे सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान हो सके एवं तत्काल कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी टीमें सक्रिय होकर ठीक ढंग से कार्य करें, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षक ने कहा कि यह एक टीम वर्क है और लोकतंत्र के विकास में अपने लिए निर्धारित कार्यों को ठीक ढंग से करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को समय से निर्धारित प्रारूप पर सूचनाए आयोग को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने टीमों से अच्छा कार्य करने को कहा जिससे लोग खुलकर सामने आए और चुनाव संबंधित शिकायतों से अवगत कराएं ।यह लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है। बैठक के दौरान उन्होंने सी विजील ऐप का प्रचार प्रचार करने के साथ ही पैड न्यूज़ पर भी कड़ी नजर रखने को कहा। बैंकों में बड़ी रकम की लेनदेन एवं अवैध तथा बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री एवं आवाजाही पर भी सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए, जिससे मतदाताओं को प्रभावित करने पर रोक लगाई जा सके एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न किया जा सके। इस दौरान उन्होंने संबंधित टीमों तथा संबंधित अधिकारियों को टीमवर्क की भावना से कार्य करने को कहा। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं समस्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीम के लोग उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार