सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारियां पूर्ण करें: जिलाधिकारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों संग जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बूथों पर समस्त आवश्यक भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

फ़ास्ट इंडिया न्यूज ब्यूरो

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को पूर्व में ही पोस्टर,होर्डिंग्स, बैनर्स एवं वॉल पेंटिंग को चिन्हित कर अधिसूचना जारी होने के तत्काल उपरांत कार्रवाई करने को कहा। चुनाव के दौरान स्थापित होने वाले कंट्रोल रूम में उन्होंने प्रशिक्षित लोगों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, जिससे कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का तत्काल ठीक ढंग से निस्तारण हो सके। इसी प्रकार एमसीएमसी हेतु गठित टीमों में भी प्रशिक्षित एवं योग्य लोगों की तैनाती कर पेड न्यूज,भड़काऊ भाषण सहित अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर सजग नजर रखने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने शिकायतों के तत्परता से निस्तारण हुई संयुक्त करवाई करने हेतु इससे जुड़े समस्त लोगों का कोऑर्डिनेशन बढ़ाने को कहा। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने कानून व्यवस्था प्रभारी को पूर्व में ही सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए तथा समस्त आवश्यक निवारक कार्यवाही पूर्ण कर लेने को कहा। स्वीप कार्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियानों का अधिक से अधिक प्रचार प्रचार करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को उनको सौंप गए दायित्व हेतु जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर पूर्व में ही सारी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रभारी को विभिन्न कार्यों हेतु निर्धारित ईवीएम का मूवमेंट भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही करने के निर्देश दिए,जिससे ईवीएम मूवमेंट के दौरान पारदर्शिता बनी रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को उनके कार्यों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्स को डाउनलोड कर उसका पूर्व में ही परीक्षण कर लेने को कहा जिससे चुनाव के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए। इसके अलावा उन्होंने बूथों पर मतदाताओं की सुविधा हेतु समस्त भौतिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त बूथों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के दौरान छायादार स्थलों पर बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक इला मारन, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार