शिक्षा निदेशक के पत्र से नाराज शिक्षकों ने जलाई आदेश की प्रतियां

फ़ास्ट इंडिया न्यूज डेस्क

दरभंगा। बिहार राज्य के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों के वेतन पूर्णनिर्धारण और वेतन कटौती के आदेश से शिक्षकों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। पहले सांसद विधायक के आवासों का घेराव किए फिर भी कोई परिणाम नहीं निकला तो एनआईओएस के कार्यालय को घेरकर आक्रोश प्रकट किए लेकिन निरंतर हताशा के शिकार हो चुके शिक्षकों का आक्रोश शनिवार को फुट पड़ा और टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड मुख्यालयों पर आदेश की प्रति जलाकर शिक्षकों ने आदेश का प्रतिरोध करते हुए विभाग के नाम से चेतावनी जारी किए की अगर शीघ्र इस आदेश को वापस नही लिया जाता है तो 2 मार्च से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन कर विरोध दर्ज करेंगे। स्थानीय बीआरसी के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार पोद्दार ने बताया की यह कितनी अजीब बात है की विभाग शिक्षकों को उलझा कर उसे उसके मूल कार्यों से दूर कर रही है। एक ओर सरकार शिक्षकों को सबल बनाने की झूठी बाते करती है तो दूसरी ओर नया नया फरमान निकाल कर शिक्षकों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान करती है। मौके पर वरीय जिलाध्यक्ष राशिद अनवर,प्रखंड उपाध्यक्ष मोईन अंसारी,उपाध्यक्ष रंजीत झा,उपाध्यक्ष उमेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी,सचिव जगन्नाथ झा,पप्पू कमती,विकास नायक,प्रदीप चौधरी, अवधेश मिश्रा, संजय शर्मा, अभिनेश पांडेय, नीतीश कुमार,राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।


फेसबुक पेज

अन्य समाचार