ओम प्रकाश राजभर का भाजपा को समर्थन से सैकड़ों सीटों पर मिलेगी संजीवनी

केसरिया संग पीला झण्डा मिलकर करेगा यूपी में फतह फ़ास्ट इण्डिया न्यूज ब्यूरो

मऊ।आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होकर प्रदेश कि नब्ज सुधारने की जुगत में लगी भारतीय जनता पार्टी यूपी फतह के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वैसे तो भाजपा अपनी कोई भी प्लानिंग को खुलकर सामने नहीं लायी है। लेकिन वे यूपी को सपा-बसपा से मुक्त करने के लिए अपनी हर बिसात चुन-चुन कर व सोच समझ कर बिछा रही है। जिसमें भाजपा की गोपनिय चल रही प्लानिंग में एक कड़ी की घोषणा रविवार को खुद सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा चुनाव 2017 में सिर्फ भाजपा को ही समर्थन देने का एलान करके कर दिया। ओम प्रकाश राजभर के इस घोषणा से भाजपा को यूपी के पूर्वांचल के लगभग सैकड़ों सीटों पर संजीवनी मिल जायेगी और जीत के राह भी आसान हो जायेगें। इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को लगभग दो दशक होने को हैं। भाजपा से गठबन्धन के बाद भारतीय समाज पार्टी का खाता विधानसभा में खुलना तय हो जायेगा। साथ ही दोनों पार्टियों की सपा-बसपा मुक्त यूपी के नारे को भी बल मिलेगा। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि गठबंधन के लिए बीजेपी के नेताओं से बातचीत चल रही है और हम लोगों को पूर्ण विश्वास है कि गठबंधन हो जायेगा। उन्होनें कहा कि अगर भासपा का बीजेपी में विलय भी होता है तो वे अयोध्या में राम मंदिर बनाने की लड़ाई लड़ेंगे। 
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी का पूर्वांचल की 122 सीटों पर अपने वोट बैंक की बदौलत मजबूत पकड़ है। पूर्वांचल की 67 सीटे तो ऐसी है, जहां पर राजभर समाज का एक लाख से 50 तक वोट है और 56 सीट पर 25 से 45 हजार वोट बैंक है। ऐसे में भाजपा का भासपा के साथ इस नयी दोस्ती का बिसात अगर चुनाव होने तक तय हो गया तो यूपी के राजनैतिक माहौल में नया गुल खिलाना तय है। अब देखना यह भी होगा कि भासपा गठबन्धन करती है या विलय। खैर जो भी भाजपा व भासपा का साथ-साथ आना तो लगभग तय हो गया है और ऐसे में केसरिया व पीला झण्डा यूपी के राजनैतिक माहौल का कैसा रंग बदलते हैं यह तो देखना होगा। इस गठबन्धन से सपा- बसपा सहित अगर कौमी एकता दल या जनवादी पार्टी पूर्वांचल में अकेले चुनाव लड़ती है तो उसे खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।                                                                                                                   


फेसबुक पेज

अन्य समाचार